Sunday, January 28, 2024

तब और अब

 

यौवन के उस दौर की स्वच्छंदता


कटवारिया सराय की छत पर से देर रात किए गए फोन की याद पिछले कुछ दिनों में कई बार आई। वह एक रात याद आई जब शायद सुबह होने लगी थी। रिलायंस का कोई पैक था शायद जिससे रात ग्यारह बजे से लेकर सुबह छह बजे तक के आउटगोइंग कॉल फ्री में हो जाते थे।

No comments:

Post a Comment